मुंबई। कोरोना आउटब्रेक के दौरान पीएम नरेंद्र ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। हर किसी को घर पर रहने के लिए कहा गया है ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके। इस बीच बॉलिवुड सिलेब्स अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं।
लॉकडाउन के बीच हर कोई घर पर है और सिर्फ जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहा है। इस बीच आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने पेट डॉग के साथ एक बिल्डिंग में घुसते दिखाई दिए।
वीडियो देखकर लग रहा है कि वे अपने डॉग को वॉक करवाने ले गए थे। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि दोनों साथ रह रहे हैं। रीसेंटली आलिया ने रणबीर के डॉग की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और डिम्पल कपाडिय़ा भी नजर आएंगे।