आजमगढ़ में हुआ बड़ा हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत

आजमगढ़
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मंगलवार को बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया। जिला प्रशासन ने बताया कि मेंहनगर थाने के अंतर्गत आने वाले बरवा सागर में 5 लोगों की मौत हो गई और इसी तरह की एक अन्य घटना में जिले के महराजगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि जिले में अब तक 6 लोग बिजली की चपेट में आ चुके हैं, एक बच्चा घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। सभी मृतकों के परिवार वालों को 24 घंटे के भीतर एक निश्चित राशि प्रदान की जाएगी।

सीएम योगी ने आकाशीय बिजली से हुई मौतों पर जताया दुख
मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ और गाजीपुर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया था। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों के लिए 4 लाख रुपए की राहत राशि की भी घोषणा की, इसके साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया। मानसून के दौरान बिजली संबंधी दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से योगी सरकार ने पिछले महीने विभाग के अधिकारियों के लिए दिशानिर्देशों का एक सेट जारी किया, जिसमें बारिश के दौरान होने वाली खराबी को ठीक करना और रखरखाव कार्य में निर्धारित मानकों का पालन करना शामिल है।