कोरोना लॉकआउट के दौरान सभी का घर से निकलना बंद है। मेड और हाउस हेल्प भी घर से नहीं निकल रहे। ऐसे में सिलेब्स अपना काम खुद कर रहे हैं। कई बॉलिवुड सिलेब्स के घर पर काम करते हुए वीडियो सामने आ चुके हैं। अब शिल्पा शेट्टी ने भी गार्डन की सफाई करते हुए वीडियो शेयर किया है साथ में अच्छा मेसेज भी दिया है।
कोरोना आइसोलेशन के बीच शिल्पा शेट्टी ने अपने गार्डन की सफाई कर डाली। शिल्पा यह काम काफी खुशी-खुशी करते दिखाई दीं साथ ही उन्होंने बताया कि यह बेहतरीन कार्डियो है।
इतना ही नहीं झाड़ू लगाने के वीडियो के साथ शिल्पा शेट्टी ने हाउस हेल्प के लिए मेसेज लिखा। उन्होंने लिखा कि उनकी वजह से जिंदगी काफी आसान हो जाती है। इस बात का अहसास ऐसे ही दिनों में होता है। उन्होंने हाउस हेल्प का भी शुक्रिया अदा किया। शिल्पा शेट्टी इस वक्त परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। हाल ही सरॉगसी से उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। उनका एक बेटा भी है।