भारत सरकार के आयोजन में छाएगी इंदौर क्षेत्र की स्मार्ट मीटरिंग

भोपाल

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय से संबद्ध शीर्ष संस्था पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया द्वारा हरियाणा के मानेसर स्थित स्मार्ट ग्रिड नालेज सेंटर में 3 से 5 जुलाई तक स्मार्ट मीटर से संबंधित कार्यशाला की जा रही है। इसमें इन्दौर की स्मार्ट मीटरिंग से संबंधित प्रेजेंटेशन भी शामिल है।

मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि मानेसर के इस आयोजन के लिए पोलोग्राउंड इंदौर स्थित स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर के प्रभारी नवीन गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे देशभर में स्मार्ट मीटर की आवश्यकता, क्षेत्र विशेष की प्राथमिकता, राजस्व एवं उपभोक्ता सुविधा बढ़ाने, लाइन लॉस घटाने, विभिन्न प्रकार के डेटा संग्रहित करने में पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी की स्मार्ट मीटर योजना की सफलता पर प्रेजेंटेशन देंगे। तोमर ने बताया कि इन्दौर क्षेत्र में लगभग चार लाख स्मार्ट मीटर सफलतापूर्वक स्थापित किए गए हैं। कम्पनी क्षेत्र का महू प्रदेश का पहला पूर्णत: स्मार्ट मीटर वाला शहर बना है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि प्रदेश का दूसरा शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला शहर खरगोन अगले चार दिनों में बनने जा रहा है, जहां 99 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है।