5 जिलों में कांग्रेस के विस्तारित बैठक में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव चंदन

रायपुर

एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव सरगुजा संभाग के जिला कांग्रेस कमेटी के विस्तारित बैठक में कल शामिल होंगे। इस दौरान सरगुजा संभाग में प्रस्तावित बूथ चलो अभियान विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर, आसन्न विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी तथा अन्य संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करेंगे।

रायपुर के राजीव भवन से जारी दौरान कार्यक्रम के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव चंदन रविवार को सुबह 8 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे अंबिकापुर जिला कांग्रेस कमेटी के विस्तारित बैठक में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम अंबिकापुर में करेंगे। 3 जुलाई को सुबह 10.30 बजे अंबिकापुर से बैकुंठपुर जिला कोरिया के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे बैकुंठपुर जिला कांग्रेस कमेटी के विस्तारित बैठक में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम बैकुंठपुर में करेंगे।

4 जुलाई को सुबह 9.30 बजे बैकुंठपुर जिला कोरिया से बलरामपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे बलरामपुर जिला कांग्रेस कमेटी के विस्तारित बैठक में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम बलरामपुर में करेंगे। 5 जुलाई को सुबह 9 बजे बलरामपुर से सूरजपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के विस्तारित बैठक में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम सुरजपुर में करेंगे।  6 जुलाई को सुबह 9 बजे सूरजपुर से पेण्ड्रा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे पेण्ड्रा पहुंचकर कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा। शाम 5 बजे पेण्ड्रा से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 7.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे।