लाबुशेन ने जमीन पर गिरे च्यूइंग गम को मुंह में डाला, कैमरे में कैद हुई घटना

लंदन

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन विश्व क्रिकेट के सबसे दिलचस्प किरदारों में से एक हैं। टेस्ट में विश्व नंबर तीन यह बल्लेबाज अपनी कुछ स्टाइल की वजह से भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। लाबुशेन मुंह में च्यूइंग गम रखे बिना शायद ही कभी मैदान पर उतरते हैं। यह 29 वर्षीय बल्लेबाज न सिर्फ रन बनाने में माहिर है, बल्कि वह मैदान में फैंस का भी खूब मनोरंजन करते हैं। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में लाबुशेन ने ठीक वैसा ही किया। उन्होंने जमीन पर गिरे च्यूइंग गम को वापस से मुंह में रख लिया।

कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पहली पारी के दौरान 45वें ओवर की है। तब लाबुशेन स्टीव स्मिथ के साथ क्रीज पर थे। कैमरे में दिखता है कि ग्लव्स ठीक करते समय लाबुशेन के मुंह से च्यूइंग गम गिर जाता है। इसके बाद उनके एक्शन ने दुनियाभर के उनके फैंस को चौंका दिया। क्वींसलैंड के इस बल्लेबाज ने च्यूइंग गम उठाया और अपने मुंह में डाल लिया। यह पूरी घटना कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई और अब यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

डब्लूटीसी फाइनल में सोते हुए दिखे थे लाबुशेन
लाबुशेन इससे पहले केनिंग्टन ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भी खूब चर्चा में रहे थे। हालांकि, इसके पीछे की वजह उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि पवेलियन में सोना रहा था। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए आए थे। वॉर्नर जल्दी आउट हो गए। तभी कैमरा लाबुशेन की तरफ घूम तो दिखा की वह सो रहे थे। हालांकि, वॉर्नर के आउट होने पर दर्शकों की आवाज से वह जगे और चौंक कर उठ बैठे। फिर जल्दी से खुद को रेडी किया और मैदान पर गए। यह घटना भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

इससे पहले स्टीव स्मिथ ने 110 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 416 रन बनाने में सफल रही। यह स्मिथ की कुल 32वीं टेस्ट शतकीय पारी रही। उन्होंने 32 टेस्ट शतक 174 पारियों में सबसे तेजी से बनाए हैं। उनके अलावा वॉर्नर ने 66 रन, लाबुशेन ने 47 रन और ट्रेविस हेड ने 77 रन की पारी खेली। ओली रॉबिन्सन और जोश टंग ने तीन-तीन विकेट लिए। जो रूट को दो विकेट मिला। वहीं, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक-एक विकेट मिला।