कानपुर से दिल्ली की फ्लाइट टिकट मिलना और आसान, 1 जुलाई से उड़ेगी 189 सीटर फ्लाइट

कानपुर  

कानपुर शहर से एक जुलाई से दिल्ली को प्रस्तावित 232 सीटर फ्लाइट अब नहीं उड़ेगी। इंडिगो की शहर से 232 नहीं बल्कि 189 सीटर फ्लाइट कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली उड़ान भरेगी। इसकी वजह दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान कंपनी के प्रस्ताव पर स्लॉट नहीं मिला है। सोमवार को सूचना भी विमान कंपनी को दे दी गई, विमान कंपनी ने फ्लाइट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सर्वे में कानपुर से दिल्ली का भरपूर लोड है।

कानपुर से पिछले दिनों तक स्पाइस जेट की 90 सीटर फ्लाइट उड़ती थी। स्पाइस जेट ने छह माह के लिए इस सेवा को बीते अप्रैल से बंद कर दिया। नए एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलान किया था शहर से दो-तीन माह में दिल्ली की फ्लाइट शुरू की जाएगी। इसके बाद इंडिगो ने शहर से दिल्ली की हवाई सेवा शुरू करने का एलान कर दिया। मुंबई-बेंगलुरू की तरह इंडिगो कानपुर से 189 सीटर विमान अब शुरू करेगा।