नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,246.20 अंक और 5.05 फीसदी की बढ़त के साथ 27,293.69 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 238. 05 अंक और 3.13 फीसदी बढ़कर 7,848.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दरअसल, दुनियाभर के शेयर बाजार 2016 के बाद से सबसे कम स्तर पर रहने के बाद मंगलवार को एशियाई शेयर बाजार और अमेरिकी वायदा बाजार में बढ़त देखी गई। गौरतलब है कि सोमवार को शेयर बाजार करीब 4 हजार अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था।