10वीं-12वीं के मेधावी विप्र छात्र-छात्राएं 29 को होंगी सम्मानित

रायपुर

मैथिल विप्र परिषद छत्तीसगढ़ 10वीं व 12वीं में सफल हुए मेधावी विप्र छात्र-छात्राओं को 29 जून को वृंदावन हॉल सभागार में सम्मानित करने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री एव वरिष्ठ विधायक अमितेष शुक्ल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में डॉ. पूर्णप्रकाश झा-प्रांतीय अध्यक्ष मैथिल ब्राह्मण सभा, श्री सुरेश मिश्रा-राष्ट्रीय महामंत्री वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन, श्री सुनील ओझा- प्रबंध संचालक एस.के. केयर हॉस्पिटल, मुख्य वक्ता – डॉ. अशोक त्रिपाठी-वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।