मुठभेड़ में 14 जवान शहीद, जवानों के हथियार लूटकर ले गये नक्सली

घायलों को एयरलिफ्ट कर देर रात्रि में पहुंचाया गया रायपुर
सुकमा।
छत्तीसगढ़ के जिले के बुर्कापाल और चिंतागुफा थाना अंर्तगत मिनोआ और कसालपाड़ के जंगलों में शुक्रवार को सीआरपीएफ व डीआरजी के लगभग 250 जवान सॄचग में निकले थे। नक्सलियों के एम्बूश में फंसने से 14 जवानों के शहीद होने तथा जवानों के हथियार लूटकर नक्सलियों द्वारा ले जाने की की अपुष्ट खबर है। उल्लेखनिय है कि शुक्रवार की दोपहर को डीआरजी, कोबरा बटालियन के जवान गश्त पर रवाना हुए थे। नक्सलियों ने उन्हें जंगल में अंदर तक अपने एम्बूश तक जाने दिया, कसालपाड़ के पहाड़ पर छिपे नक्सलियों ने अचानक लौटते जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, नक्सलियों के एम्बूश में फंसने से 14 जवानों के शहीद जवान हो गए हैं। घायल 14 जवानों को एअरलिफ्ट कर देर रात्रि में रायपुर पहुंचाया गया है। स्थानिय पत्रकारों को घटनास्थल से 05 किलोमीटर पहले रोक दिया गया है, जिसके चलते पूरी खबर नही मिल पा रही है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुच गये हैं। 14 घायल जवानों को एअर लिफ्ट कर देर रात्रि में रायपुर पहुंचाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *