धार भगवा परिवार मध्यभारत की कार्यकारिणी का गठन

धार
 भगवा परिवार मध्यभारत धार की कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमे कृष्णा कदम जिला उपाध्यक्ष, अल्टू मेथवान नगर उपाध्यक्ष, और यश डोड को धार नगर प्रचार प्रसार प्रमुख बनाया गया। वही थाना कोतवाली इकाई में भी महामंत्री, उपाध्यक्ष, मंत्री, मीडिया प्रभारी, प्रचार प्रसार प्रमुख पर भी नियुक्ति की गई।नगर के मारूतिपूरा हनुमान मंदिर पर हुई बैठक में सावन माह में भगवा कावड़ यात्रा का आयोजन भी हैं

जिसको लेकर यात्रा की रूप रेखा बनाई गई, कावड़ यात्रा 9 जुलाई रविवार को  जीरापुर के लिए सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी जो 9 जुलाई रविवार को रात्रि विश्राम व भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया हैं 10 जुलाई सोमवार को नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए धारेश्वर मंदिर पहुँच कर धारनाथ बाबा को जल चढ़ाया जाएगा।  जानकारी मीडिया प्रभारी विकास पाण्डे ने दी।