टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली कंपनियों में शामिल हुआ मीशो

रायपुर.
मीशो 2023 के लिए दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की टाइम की प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाई है। इस लिस्ट में भारत की ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म मीशो सहित नैशनल पेमेंट्स कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया को भी स्थान दिया गया है।  मीशो ने भारत के ई-कॉमर्स परिदृश्य पर असाधारण प्रभाव डाला है। इस लिस्ट को तैयार करने के लिए टाइम ने सभी क्षेत्रों से नॉमिनशन मांगा था. जिसके बाद संवाददाताओं के वैश्विक नेटवर्क के साथ-साथ बाहरी विशेषज्ञों से इसके लिए वोटिंग करने को कहा गया था। इस लिस्ट को तैयार करने में नवाचार, महत्वाकांक्षा और कंपनी की सफलता सहित कई प्रमुख कारकों को ध्यान में रखा गया है. जिसके बाद टाइम की ओर से इस ग्लोबल लिस्ट को जारी किया गया है।