अब मोबाइल से झटपट करें रेल यात्री जनरल टिकट बुक

मुरादाबाद
 यदि आप भी जनरल टिकट लेकर यात्रा करना चाहते हैं और जनरल टिकट की लाइन में लगे बिना ही टिकट लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. रेलवे ने अब आपको अपने मोबाइल पर ही जनरल टिकट उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू कर दी है. जिससे आप अपने मोबाइल से ही जनरल टिकट बनाकर ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं.

डिजिटल इंडिया को लेकर रेलवे की पहल जारी है. अब रेलवे का वाणिज्य विभाग मोबाइल एप्लीकेशन यूटीएस से जनरल टिकट बनाने के प्रचार में जुट गया है. जिस के सहयोग से यात्री अनारक्षित टिकट स्वयं बना सकेंगे. ऐसा करके प्रबंधन टिकट खिड़कियों से भीड़ कम करने का सिलसिला शुरू कर चुका है. अब रेलवे यात्रियों को आसानी से टिकट हासिल करने की व्यवस्था से समझा रहा है.

रेलवे लाइन से 20 किलोमीटर की दूरी पर बना सकते हैं टिकट

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मोबाइल ऐप के माध्यम से आप जनरल टिकट भी ले सकते हैं. इसको लेकर हमने लोगों को पोस्टर सहित अन्य माध्यमों से जागरूक भी किया है. उन्होंने बताया कि इसमें आपको एडिशनल चार्ज भी नहीं देना होगा. इससे टिकट बनाना बहुत सिंपल है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आप यूटीएस ऐप डाउनलोड कर जनरल टिकट बना सकते हैं. लेकिन इसमें आप ट्रेन के अंदर बैठकर टिकट नहीं बना सकते.

ट्रेन से 15 मीटर की दूरी पर खड़े होकर आप टिकट बना सकते हैं. यह नियम इसलिए बनाया गया है कि कोई व्यक्ति बिना टिकट के बैठकर और चेकिंग के दौरान अचानक टिकट ना बना ले. यदि आप रेलवे लाइन से 20 किलोमीटर की दूरी पर भी है, तो भी आप अपने मोबाइल से इस ऐप के माध्यम से टिकट बना सकते हैं.