कार्तिक-कियारा की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ का गाना ‘सुन सजनी’रिलीज

मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का गाना ‘सुन सजनी ’रिलीज हो गया है।

‘सुन सजनी’ गाने में कार्तिक आर्यन को पहली बार गुजराती अवतार में डांस फ्लोर पर धूम मचाते देखा जा सकता हैं। कार्तिक के साथ कियारा भी गरबा करते हुए दिखाई दे रही हैं। ‘सुन सजनी’ को मीत ब्रदर्स, परंपरा टंडन और पीयूष मेहरोलिया ने गाया हैं। वहीं इस गाने का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया हैं और गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।

‘सत्यप्रेम की कथा’ को समीर विद्वंस ने निर्देशित किया है। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा एक बार फिर ‘भूल भुलैया 2’ को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम के घर गूंजी किलकारियां, बेबी बॉय का जन्म

मुंबई
लोकप्रिय टीवी जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। दीपिका ने लड़के को जन्म दिया है। शोएब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्री-मैच्योर डिलीवरी थी। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्हें मिले जन्मदिन के मैसेज को साझा करने के बाद, उन्होंने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए लिखा: अलहम्दुलिल्लाह आज 21 जून 2023 की सुबह बच्चे का जन्म हुआ। यह प्री-मैच्योर डिलीवरी थी। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है। बस दुआ और आशीर्वाद बनाए रखना। शोएब और दीपिका टीवी शो ससुराल सिमर का के सेट पर मिले थे। उन्होंने 2018 में शादी की।

दीपिका ने 2010 में नीर भरे तेरे नैना देवी से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह ससुराल सिमर का से घर-घर में पहचानी जाने लगीं। एक्ट्रेस ने बिग बॉस 12 सहित कई रियलिटी शो में भी भाग लिया, जहां उन्हें विजेता के खिताब से नवाजा गया।

बिग बी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने पर पूजा हेगड़े ने ये कहा

मुंबई
 बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने सेट से एक झलक साझा की है। एक्ट्रेस ने अपनी एक्साइटमेंट को साझा करते हुए, इंस्टाग्राम पर बिग बी की फोटो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की।

इस पल को कैद करते हुए एक्ट्रेस ने एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर फोस्ट करते हुए, अमिताभ बच्चन के काम के बारे में अपनी टिप्पणी दी। एक्ट्रेस ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, बस इस दिग्गज को काम करते हुए देख रही हूं! हमारे द्वारा शूट किए गए नए विज्ञापनों को देखने के लिए आप सभी का इंतजार नहीं कर सकती। कितना मजेदार था।

रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में एक्ट्रेस अपने अगले बड़े बजट की तेलुगु एक्शन ड्रामा गुंटूर करम के लिए तैयार हैं। अमिताभ बच्चन को हाल ही में ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा, ऊंचाई और अलविदा जैसी फिल्मों में देखा गया था। उनके पास ढेर सारे प्रोजेक्ट हैं, जिनमें गणपथ और प्रोजेक्ट के शामिल हैं।