भोपाल दुग्ध संघ का “साँची ब्राँड” बना मध्यप्रदेश में नंबर वन

सर्वश्रेष्ठ साँची ब्राँड का मिला सम्मान

भोपाल

शुद्ध के लिये युद्ध वाक्य को चरितार्थ करते हुए भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के साँची ब्राँड को सर्वश्रेष्ठ ब्रांड के सम्मान से सम्मानित किया। इंदौर के होटल मेरियट में 15 जून 2023 को 18th वर्ल्ड एच.आर.डी. कांग्रेस द्वारा आयोजित एम्पलायर ब्रांडिंग अवार्ड 2023-24 अवार्ड फंक्शन में भोपाल दुग्ध संघ को यह सम्मान प्रदान किया गया।

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओ.पी.एस. तिवारी ने बताया कि FSSAI द्वारा भी भोपाल दुग्ध संघ को A+ कैटेगिरी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी गुलशन बामरा जी के प्रयासों के परिणाम है कि रक्षा विभाग के ऑडिट में भी भोपाल दुग्ध संघ को सफलता प्राप्त हुई है।

तिवारी ने बताया कि प्रशासक भोपाल सहकारी दुग्ध संघ भोपाल एवं आयुक्त भोपाल संभाग माल सिंह एवं प्रबंध संचालक एवं पीसीडीएफ तरूण राठी ने इस सफलता के लिये दुग्ध संघ की टीम को बधाई एवं शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि टीम भावना से किए काम का परिणाम भी नेक होता है।