चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सालय में 23 को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

दुर्ग

चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध अस्पताल अंचल के रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा के लिए तत्पर है और बहुत कम समय में ही रोगियों का विश्वास अर्जित करने में सफल रहा है।  अस्पताल के सभी विभागों में विशेषज्ञ व चिकित्सा शिक्षक अपना परामर्श दे रहें हैं और आवश्यक सर्जरी भी सफलता पूर्वक की जा रहीं हैं।

इसी तरतम्य में आगामी 23 जून को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सालय के सर्जरी विभाग में हृदय, छाती, धमनी रोगों व फिसचुला के मरीजों के लिए विशेष परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है जिससे इन रोगियों को विशेष लाभ पहुँच सकेगा। इन बीमारियों के संबधित रोगी 23 जून को सुबह 10 से 2 बजे के बीच अपना परिक्षण करवा कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।