धमतरी । धमतरी जिले के वीर जवानों समेत शहादत देने वाले अन्य वीरों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने।
आज पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक बालाजी राव द्वारा उन सभी वीर जवानों के शहादत को याद करते हुए शहिदों के नाम वाचन कर श्रद्धांजलि दी गई एवं सलामी शोक शस्त्र के बाद श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। श्रद्धांजलि के इस कड़ी में धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं सिहावा विधान सभा के विधायक लक्ष्मी ध्रुव एवं धमतरी के विधायक रंजना डिपेंद्र साहू एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं शहिदों के परिजनों सहित पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी एवं पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य एवं थाना प्रभारी धमतरी, अर्जुनी, रुद्री एवं भखारा, सिहावा के थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रक्षित निरीक्षक राजू के देव द्वारा शहीद परेड का नेतृत्व किया गया। शहीद परेड एवं श्रद्धांजलि के बाद प्रभारी मंत्री एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा शहीद परिवारों से समस्याएं सुनी गई एवं उनके निराकरण हेतु निर्देश दिए गए।