विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे पटवारी

बालोद। जिले के राजस्व पटवारी ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को नया बस स्टेंड में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे गए है.इस दौरान पटवारियों ने शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मांगो को पूर्ण करने की मांग कर रहे थे ,पटवारियों की मांग है कि वरिष्ठता के आधार पर उन्हें प्रमोशन दी जाए. इसके अलावा राजनादगांव के छुरियां में पदस्थ एसडीएम के खिलाफ दुर्व्यवहार मामले में कार्रवाई की जाए.पटवारियों का धरना प्रदर्शनपटवारियों ने कहा कि वे अभी बालोद जिले में धरने पर बैठे हैं. अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है, तो वे संभाग स्तर पर भी धरना देंगे और जब तक शासन उनकी मांगें नहीं मानती है. तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.इंटरनेट भत्ता देने की मांगपटवारी इंटरनेट और लैपटॉप भत्ता की भी मांग कर रहे हैं. उनका कहना है, वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन करते हुए राजस्व निरीक्षक के पद पर पटवारियों को पदोन्नत किया जाए. साथ ही बड़े अधिकारियों द्वारा जो प्रताड़ना दिया जाता है उसे भी बंद किया जाए.इस दौरान जिले के पटवारी बड़ी सख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *