रायपुर। प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम के प्रश्रों के लिखित जवाब में बताया है कि छत्तीसगढ़ में धान परिवहन कार्य हेतु अनुबंधित परिवहनकर्ताओं में नियोजित वाहनों पर जीपीएस के माध्यम से नजर रखी जा रही है।
श्री भगत ने बताया कि खरीफ वर्ष 2019-20 में धान परिवहन कार्य हेतु निविदा की शर्तों में धान परिवहन कार्य में नियोजित वाहनों में जीपीएस लगाने की अनिवार्यता रखी गयी है। उन्होंने जानकारी दी है कि जीपीएस लगाने का उद्देश्य समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान के परिवहन में लगे वाहनों की ट्रेकिंग एवं परिवहन की सतत् निगरानी करना है। उन्होंने यह भी बताया है कि 2019-20 खरीफ वर्ष में 75 अनुबंधित परिवहनकर्ताओं में नियोजित वाहनों में जीपीएस लगाया गया है, जबकि एक परिवहनकर्ता ने नियोजित वाहनों में जीपीएस नहीं लगाया है।