जांजगीर-चांपा। जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने ग्राम पंचायत बेलादुला में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक श्री चन्द्रा ने सभी जिलों से आए प्रतिभागियों को स्पर्धा में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को अपने जिले के प्रतिनिधित्व का सुअवसर मिला है। उन्हें पूर्ण मनोयोग से प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 23 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें सभी जिले के करीब 1200 बालक बालिका प्रतिभागी मौजूद थे। इस दौरान राधेश्याम चन्द्रा, श्रीमती जानकी देवी चन्द्रा, चन्द्रकुमार चन्द्रा, केसी देवांगन, बलिराम लहरे सरपंच आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी रमेश साहू ने दी।