ट्रेन का कर्मचारी कोच में रखकर ला रहा था 83 बोतल शराब, RPF ने पकड़ा

जबलपुर
ट्रेनों से जमकर अवैध शराब शहर लाई जा रही है। इस काम में ट्रेन के कोच में तैनात निजी सफाई कर्मचारी और अटेंडर काम कर रहे हैं। जबलपुर के आसपास के शहरों से ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी अवैध शराब की इन दिनों जमकर तस्करी हो रही है। आरपीएफ ने ऐसे ही सफाई कर्मचारी को बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़ा, जो ट्रेन में शराब लेकर जा रहा था।

सफाई कर्मचारी को बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़ा

आरपीएफ के मुताबिक बैंगलुरू से चलकर दानापुर जाने वाली 12295 संघमित्रा ट्रेन के एसी कोच बी 2 में ठेका सफाई कर्मचारी को बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़ा। इसके पास 283 शराब की बाटल (पाव) शराब मिली। ट्रेन में गश्त ड्यूटी पर तैनात आरक्षक सीपी अग्निहोत्री ने सफाई कर्मचारी की संदिग्ध गतिविधियों को भापते हुए उससे पूछताछ की। इस युवक ने सीट के नीचे तीन बैग में 283 बाटल शराब रखी थी। आरपीएफ ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर थाने लाकर मामला पंचीबद्ध कर आबकारी विभाग को इसकी सूचना दी।

गैर जमानती अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया

आरपीएफ के थाना प्रभारी इरफान मंसूरी ने बताया कि ट्रेन में तैनात आरक्षक से मिली सूचना पर मौके पर सहायक उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, प्रधान आरक्षक शिव शरण शर्मा,प्रवीण उपाध्याय कोच में पहुंचे। यहां पर ओबीएचएस के ठेका सफाई कर्मचारी गणेश प्रसाद, पिता मुन्नालाल बिसेन, उम्र 26 वर्ष, ग्राम देवगांव, तहसील वारासिवनी थाना रामपायली, जिला बालाघाट ने मध्य प्रदेश को 283 नग शराब की बाटल के साथ पकड़ा। इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई, जिसके बाद विभाग के डीएसपी जीएल मरावी और उनके स्टाफ ने युवक पर 50 लीटर से ज्यादा शराब होने पर गैर जमानती अपराध दर्ज कर मामला दर्ज किया गया।