छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के कार्यकारणी का हुआ विस्तार

चांपा
रविवार 18 जून को चांपा के सनराइज़ क्लब पी.आई.एल. में प्रदेश में अपनी एक ख़ास पहचान रखने वाले पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह-2023 संपन्न हुआ। प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) कुलवंत सिंह सलूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पत्रकारिता की जड़ो को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब द्वारा हर जिलों में पदाधिकारियों की नियुक्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संदीप तिवारी के मार्गदर्शन में चांपा से बड़ी शुरुआत कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संदीप तिवारी अस्वस्थ होने के कारण इस कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं पहुंच पाए थे लेकिन उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को शुभकामनाये देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना कि है। आगे श्री तिवारी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब द्वारा जल्द ही प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के महासचिव आशीष मिश्रा की ओर से बताया गया कि आगामी दिनों में राजधानी रायपुर में जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम की योजनाएं बनाई जा रही है। जिसमे प्रदेश भर के पत्रकार साथियो को आमंत्रित किया जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पत्रकारिता की जड़ो को मजबूत और कलम की धार को तेज करने में सहायक होगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक ए.के. चतुर्वेदी एवं कार्यक्रम कि अध्यक्षता राजेश अग्रवाल ने की , वही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव आशीष मिश्रा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा शहर अध्यक्ष अविनाश जॉन , छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश कार्यकारणी कीर्ति अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश सह सचिव मूलचंद गुप्ता, छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के संभागाध्यक्ष भृगुनंदन शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा विक्रम तिवारी मंच पर मौजूद रहे।  
 
श्री चतुर्वेदी ने कहा की अधिक व्यवस्तता के चलते वे बड़े ही लम्बे अंतराल के बाद किसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच पाए है आगे उन्होंने कहा की अब आगे ऐसी कोशिश रहेगी की साल में कम से काम दो बार वे सभी पत्रकारों से सामूहिक रूप मेल मुलाकात करने की कोशिश जरूर करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर एवं किया गया। उक्त कार्यक्रम में चांपा प्रेस क्लब के संरक्षक भृगुनन्दन शर्मा, शैलेश शर्मा, चांपा प्रेस क्लब अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा ,सचिव मूलचंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष विक्रम तिवारी ने अतिथियों का सम्मान किया। इसके पश्चात सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर नियुक्तिपत्र और आईकार्ड प्रदान किया गया।  

छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) के पद पर कुलवंत सिंह सलूजा, भृगुनन्दन शर्मा को बिलासपुर संभागाध्यक्ष,मूलचंद गुप्ता प्रदेश सहसचिव,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सिमरन कौर ,जांजगीर चांपा जिला संरक्षक राजेश तिवारी , जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा विक्रम तिवारी , बिलासपुर संभागीय महासचिव गौरव गुप्ता,बिलासपुर संभागीय उपाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल,बिलासपुर संभागीय उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, बिलासपुर संभागीय सहसचिव  जितेंद्र पाल सिंह, जांजगीर चांपा जिला महासचिव आशीष अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष हरीश राठौर , संतोष देवांगन,जांजगीर चांपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल,सक्ति जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल को नियुक्त किया गया।          

गणमान्य नागरिक  वरिष्ठ पत्रकार सावल राम शर्मा अधिवक्ता संघ चांपा के अध्यक्ष विजय कुमार पटेल, महावीर सोनी, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष जयदेव सोनी, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, राजेश सोनी, शशिभूषण सोनी, पुरुषोत्तम राठौर, रामखिलावन यादव, चांपा के पार्षद गण और प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।