रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया ने विधानसभा में पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पूछे गए प्रश्नों के लिखित जवाब में बताया है कि रायपुर नगर निगम द्वारा गंदे पानी की शुद्धिकरण के लिए पांच जगहों पर विभिन्न योजनांतर्गत कार्य किए जा रहे है।
मंत्री श्री डहरिया ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि मिशन अमृत योजना अंतर्गत सीवेज मास्टर प्लान रायपुर का कार्य निमोरा, चन्दनडीह एवं कारा में तथा आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा प्रदत्त राशि एसटीपी निर्माण कार्य भाठागांव में एवं स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत रायपुर शहर के बूढ़ातालाब में कार्य चल रहा है। इनमें सीवेज अमृत योजना अंतर्गत तीन कार्यों के लिए 23500.00 लाख रूपये, भाठागांव में 563.00 लाख रूपये तथा बूढ़ापारा के लिए 1790.00 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। मंत्री ने यह भी बताया कि मिशन योजना अंतर्गत तीन कार्य 17-07-18 को प्रारंभ हुआ था जिसकी संभावित कार्यपूर्ण तिथि 16 -01-21 है, वहीं भाठागांव में कार्य 01 -12-2017 को प्रारंभ हुआ है जिसकी कार्यपूर्ण तिथि 01-06-20 है। इसी प्रकार बूढ़ातालाब का कार्य 27-02-19 को प्रारंभ हुआ है, इसके लिए कार्य पूर्ण की तिथि 26-08-20 संभावित है। उन्होंने यह भी बताया कि मिशन योजना अंतर्गत तीन कार्य लगभग 25 से 30 प्रतिशत हो चुके है, जबकि भाठागांव में 65 प्रतिशत एवं बूढ़ातालाब का 12 प्रतिशत कार्य हो पाया है। मंत्री ने बताया कि बूढ़ातालाब में एसटीपी निर्माण का कार्य दिसंबर 2019 से बंद रखा गया है, जिसकी वजह स्थानीय नागरिकों के द्वारा एसटीपी के साथ गार्डन एवं खेल मैदान बनाये जाने की मांग की गई है। अतएव परियोजना का पुनरीक्षित ड्राईंग -डिजाईन तैयार किया जा रहा है।