जगदलपुर । जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया और डेंगू बीमारी के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान किया जा रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के द्वारा जगदलपुर शहर के महाराणा प्रताप वार्ड में जागरूकता अभियान किया गया, लोंगों को वेक्टर जनित बीमारी मलेरिया और डेंगू के कारक व बचाव की जानकारी देते हुए घर के आसपास सफ़ाई रखने के साथ-साथ मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की गई। पॉपलेट का वितरण और पोस्टर के द्वारा भी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जा रही है।
इसके अलावा दरभा विकासखण्ड के ग्रामों में कला जत्था के माध्यम से मलेरिया बीमारी के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसम जनित बीमारियों के कारण और बचाव के सम्बंध में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बंध में बताया जा रहा है ।