डॉ. मृणालिका ओझा समाज श्री सम्मान से सम्मानित

रायपुर

विश्व हिन्दी साहित्य सेवा संस्थान के हुडको भिलाई में आयोजित 27वें राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन में रायपुर की डॉ. मृणालिका ओझा को समाज श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख, सचिव डॉ. गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी,छत्तीसगढ इकाई की संयोजक डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. ओमप्रकाश त्रिपाठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ. के. पी. यादव,  कुलपति – मैट्स विश्वविद्यालय, डॉ. जयन्ती प्रसाद नौटियाल, सेवानिवृत्त उपमहाप्रबंधक राजभाषा, देहरादून, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, शासकीय महाविद्यालय, रायगढ़ आदि उपस्थित थे।