तूफान से बचने के लिए जिस का लिया आसरा, वो ही बना काल, 3 बहनों के इकलौते भाई की मौत

लुधियाना
थाना मिहरबान के अधीन आते गांव सजादवाला में बुधवार शाम को चली तेज आंधी के दौरान गिरे पेड़ नीचे आने के कारण युवक की मौत हो गई। जानकारी देते हुए थाना प्रमुख दविंदर सिंह ने बताया कि गांव सजादवाना का रहने वाला 23 वर्षीय युवक गुरजीत सिंह लक्की दूध बेचने का काम करता था।
 
बुधवार शाम जब तेज आंधी चली तो गुरजीत दूध की सप्लाई करने जा रहा था। उस समय वह आंधी से बचने के लिए बड़े पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, जिसके बाद जब लोगों को उसकी सूचना मिली तो काफी मशक्कत के बाद गुरजीत को नीचे से निकाला गया। इसके बाद लोग गुरजीत को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गुरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। मृतक गुरजीत अपने परिवार का इकलौता चिराग था, जिसकी 3 बड़ी बहनें हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।