ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (11 जून) को खत्म हो गया है. दो साल लंबे चले WTC के इस दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 209 रनों से करारी शिकस्त दी.
इस हार के बाद से ही आलोचक कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और स्टार प्लेयर विराट कोहली समेत पूरी टीम को ही जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. ज्यादातर लोग कोहली से खफा हैं, जो अपने नाम के हिसाब से मैच में प्रदर्शन नहीं कर सके.
फाइनल में नहीं चलता कोहली का बल्ला
मगर यहां हम कोहली के एक ऐसे रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं, जिसने जानकर आप भी चौंक जाएंगे. कोहली के फैन तो बुरी तरह नाराज हो सकते हैं. मगर यह सच्चाई यही है कि जिन विराट कोहली को क्रिकेट का किंग कहा जाता है और जिनका टेस्ट में अब तक 48.72 और वनडे में 57.32 का एवरेज रहा है, वही कोहली जब किसी भी टूर्नामेंट या ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेलते हैं, तो उसमें बुरी तरह फ्लॉप नजर आते हैं.
सीधे और सरल लहजे में समझें तो यह जान लीजिए कि जब भी किसी टूर्नामेंट या ट्राई सीरीज का खिताबी मुकाबला खेला जाता है, तो विराट कोहली उसमें बुरी तरह फ्लॉप नजर आते हैं. उन्होंने अपने दम पर बड़ी पारी खेलकर एक भी बार कोई फाइनल नहीं जिताया है.
कोहली ने करियर में कुल 12 फाइनल खेले
कोहली ने अब तक अपने करियर में कुल 12 फाइनल मुकाबले खेले हैं. इन मैचों के दौरान 14 पारियों में कोहली ने बैटिंग की है. इसमें उन्होंने सिर्फ 32.66 की औसत से 392 रन बनाए हैं. कोहली ने 12 फाइनल की 14 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया है. जबकि वो अपने इंटरनेशनल करियर के 498 मैचों में 75 शतक जमा चुके हैं. मगर एक भी शतक खिताबी मुकाबले में नहीं आया है.
शतक तो दूर की बात है, फिफ्टी भी एक ही जमा सके हैं. कोहली ने यह अकेली फिफ्टी 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ जमाई थी. उन्होंने तब 77 रनों की पारी खेली थी. मगर यह मैच भी भारतीय टीम हार गई थी.
फाइनल में 8 वनडे, 2 टी20 और 2 टेस्ट खेले
कोहली ने 12 फाइनल मुकाबलों में 8 वनडे, 2 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले हैं. यह दोनों टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत ही खेले. इन दोनों टेस्ट फाइनल में भी कोहली फिफ्टी तक नहीं लगा सके. 4 पारियों में उनके पास शतक जमाने का भी मौका था. मगर वो फ्लॉप रहे और भारतीय टीम को भी दोनों फाइनल में हार झेलनी पड़ी.
कोहली ने एक ही बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2014 में खेला था, तब उन्होंने 77 रन बनाए थे. कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल भी एक ही बार 2011 में खेला था. यह वनडे वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीता जरूर था, लेकिन उस खिताबी मुकाबले में भी कोहली 69 गेंदें खेलकर 35 रन ही बना सके थे. उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद खराब यानी 71.42 का रहा था.
कोहली का फाइनल मुकाबलों में प्रदर्शन
2* रन Vs श्रीलंका – कॉम्पैक कप, 14 सितंबर 2009
2 रन Vs श्रीलंका – ट्राई सीरीज, 13 जनवरी 2010
28 रन Vs श्रीलंका – एशिया कप, 24 जून 2010
37 रन Vs श्रीलंका – ट्राई सीरीज, 28 अगस्त 2010
35 रन Vs श्रीलंका – 2011 वर्ल्ड कप, 2 अप्रैल 2011
43 रन Vs इंग्लैंड – चैम्पियंस ट्रॉफी, 23 जून 2013
2 रन Vs श्रीलंका – ट्राई सीरीज, 11 जुलाई 2013
77 रन Vs श्रीलंका – टी20 वर्ल्ड कप, 6 अप्रैल 2014
41* रन Vs बांग्लादेश – टी20 एशिया कप, 6 मार्च 2016
5 रन Vs पाकिस्तान – चैम्पियंस ट्रॉफी, 18 जून 2017
44 और 13 रन Vs न्यूजीलैंड – टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, 18 जून 2021
14 और 49 रन Vs ऑस्ट्रेलिया – टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, 7 जून 2023
आखिरी बार 2013 में जीता था ICC खिताब
भारतीय टीम ने आखिरी ICC खिताब 2013 में जीता था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. तब बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 5 रनों से जीत दर्ज कर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी.
2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से भारतीय टीम ने अब तक 9 ICC टूर्नामेंट (WTC फाइनल 2023 समेत) खेले हैं. इन सभी 9 टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 4 बार फाइनल और 4 बार सेमीफाइनल खेला है. जबकि एक बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही टीम बाहर हो गई थी.
पिछले 10 साल के 10 ICC टूर्नामेंट में भारत का हाल
2013 चैम्पियंस ट्रॉफी – फाइनल में इंग्लैंड को हराया
2014 टी20 वर्ल्ड कप – फाइनल में श्रीलंका से हारे
2015 वनडे वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया
2016 टी20 वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारे
2017 चैम्पियंस ट्रॉफी – फाइनल में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त मिली
2019 वनडे वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारे
2021 टेस्ट चैम्पियनशिप – फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया
2021 टी20 वर्ल्ड कप – ग्रुप स्टेज से ही बाहर हुए
2022 टी20 वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारे
2023 टेस्ट चैम्पियनशिप – फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया