देश व प्रदेश में लक्ष्य का निर्धारण कर चर्तुदिक विकास के कार्य किये जा रहे हैं – सांसद जनार्दन मिश्र

रीवा के विकास के लिए मैं दिन रात चिंतनशील रहता हूं – पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल
538.08 लाख रूपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक सर्किट हाउस का भूमिपूजन संपन्न

    रीवा
मध्यप्रदेश शासन की पुर्नघनत्वीकरण योजना के अन्तर्गत 538.08 लाख रूपये की लागत से अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त सर्किट हाउस का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य का भूमिपूजन सांसद जनार्दन मिश्र एवं पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

    राजनिवास परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि देश व प्रदेश में लक्ष्य का निर्धारण का चर्तुदिक विकास के कार्य किये जा रहे हैं जिससे देश की अर्थ व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ कार्य करने वालों की सोच में भी परिवर्तन हुआ है और सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निश्चित समय सीमा में किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रीवा में राजनिवास सर्किट हाउस का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो प्राचीन इतिहास के सम्मुख जनता द्वारा निर्मित इतिहास का स्वरूप होगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों द्वारा बनाये गये भवन के सम्मुख प्रजातंत्र के सिपाहियों द्वारा बनाया जा रहा नवनिर्मित भवन चिरकाल तक इतिहास के पन्नों में अंकित रहेगा।

    इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मैं दिन रात रीवा के विकास के लिए चिंतनशील रहता हूं हमारा लक्ष्य है कि रीवा में सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जा रहा है और इसे अमीर जिला बनाया जायेगा। हमारा रीवा देश का सबसे बेहतर जिला बनें यही मेरा संकल्प है। उन्होंने कहा कि पुर्नघनत्वीकरण योजना से रीवा की तस्वीर बदली है। रीवा में काफी समय से अत्याधुनिक सर्किट हाउस की जरूरत महसूस की जा रही थी। अब पांच सितारा सुविधाओं वाला अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त सर्किट हाउस निर्मित होगा जिसमें रूकने वाले अतिथि सुखद याद लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि रीवा का राजनिवास ऐतिहासिक भवन है जो अपने आप में बहुत सारी यादें संजोये हुए हैं यह शासकीय, प्रशासकीय व राजनैतिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है।

    इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि रीवा हर क्षेत्र में बदला है। कार्य करने की अच्छी नियति एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से रीवा का विकास हो रहा है। जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने कहा कि रीवा में अच्छे सुविधायुक्त सर्किट हाउस की बहुत दिनों से जरूरत थी जिसकी पूर्ति होगी। उन्होंने इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए रीवा विधायक शुक्ल का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रीवा में विकास के आयाम स्थापित हुए हैं और रीवा तेजी से विकसित होने वाला जिला व शहर बन रहा है। अपने उद्बोधन में वरिष्ठ चिंतक एवं पत्रकार जयराम शुक्ल ने कहा कि रीवा राजनिवास सर्किट हाउस अंग्रेजों, राजतंत्र एवं लोकतंत्र की गतिविधियों का गवाह रहा है। इस भवन एवं परिसर की यादें सभी के मानस पटल पर अंकित हैं। उन्होंने कहा कि राजनिवास प्रतीकात्मक रूप से महत्वपूर्ण हैं हमें अपने इतिहास के अच्छे एवं बुरे दौर को दृष्टिगत रखना चाहिए। अब अत्याधुनिक सर्किट हाउस रीवा के इतिहास में एक अलग पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि रीवा तेजी से बढ़ता हुआ शहर है जिसका ग्रोथ रेट इंदौर के बाद दूसरे स्थान पर है।

    तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि 538.08 लाख रूपये से बनाये जा रहे सर्किट हाउस के भूतल पर इन्ट्रेन्स फायर, ड्राइंग हाल, वेटिंग एरिया, मीटिंग हाल, डाइनिंग रूम एवं दो सुइट रूम तथा प्रथम तल पर 4 सुइट रूम सहित कुल 6 सुइट रूम होंगे। भवन में लिफ्ट की भी सुविधा होगी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन विवेक नामदेव ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अर्जुन सिंह चौहान, जयंत खन्ना, विवेक दुबे सहित शहर के पार्षदगण, प्रभारी आयुक्त नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी एवं बड़ी संख्या में अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।