मुख्यमंत्री बाल उदय योजना पर राज्य स्तरीय कार्यशाला आज

रायपुर

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से 14 जून को सुबह 11 बजे से रायपुर लाभांडी स्थित एक निजी होटल में मुख्यमंत्री बाल उदय योजना पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक भी शामिल होंगी।

कार्यशाला में मुख्यमंत्री बाल उदय योजना के संबंध में जानकारी देने के साथ उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यशाला के तकनीकी सत्र में व्यावसायिक और कौशल प्रशिक्षण संबंधित जानकारी देने के साथ योजना से संबंधित प्रारूपों और दस्तावेजीकरण पर चर्चा होगी और साथ ही योजना से संबंधित प्रश्नों और जिज्ञासाओं का निराकरण भी किया जाएगा।