धार
पतंजलि योगपीठ जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन अनिल प्लाजा पतंजलि आरोग्य केंद्र धार पर भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य सहप्रभारी विक्रम डूडी की अध्यक्षता में तथा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा के मुख्य आतिथ्य में, पतंजलि महिला योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव के विशेष आतिथ्य मे , युवा भारत जिला सह प्रभारी प्रमोद पाटिल,भारत स्वाभिमान सह जिला प्रभारी पंकज जैन, श्रीमती आशा कटारिया, विकास डूडी,पवन जाट,गौरव जाट ,सहित सदस्यों की गरिमा मय उपस्थिति में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्ष 2023का अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस धार जिले में धूमधाम से मनाया जावेग
तैयारी हेतु जगह जगह योग शिविरों का आयोजन किया जारहा है।धार नगर में जन जागरण हेतु अठ्ठारह जून को प्रातः योग शिविर के साथ वाहन रैली निकाल कर अधिक से अधिक लोगों को योग दिवस पर सम्मिलित होने के लिए अनुग्रह किया जावेगा। जिला प्रशासन के साथ में पतंजलि योगपीठ योग प्रशिक्षकों द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन प्राणायाम का अभ्यास कराया जावेगा।यह जानकारी मिडिया प्रभारी मिलिन्द पांडर ने दी।