इंदौर में आज होगी पितरेश्वर हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा

इंदौर। पितृ पर्वत पर बनाए गए अष्टधातु के पितरेश्वर हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरूआत हो गई है। लगभग 1 लाख महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई हैं। जगह-जगह यात्रा का स्वागत विभिन्न संगठन द्वारा पुष्प वर्षा कर किया जा रहा है। इस यात्रा में सैकड़ों साधु-संत और महात्मा भी शामिल हैं। श्रद्धालु हनुमान चालीसा और राम नाम की महिमा का गुणगान करते चल रहे हैं।
यात्रा की शुरुआत एरोड्रम रोड स्थित विद्याधाम से शुरू हुई। यात्रा यहां से सात किलोमीटर का सफर तय कर पितृ पर्वत पर पहुंचेगी। आयोजन में आज उत्तम स्वामी महाराज की रामकथा और कनकेश्वरी देवी की शिव पुराण कथा होगी। इसके साथ ही महामंडलेश्वर चिन्मयानंद सरस्वती महाराज के सान्निध्य में नौ दिवसीय अतिरुद्र महायज्ञ होगा। इसके बाद समापन अवसर पर 3 मार्च को नगर भोज होगा। राम भक्त हनुमान की 66 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण ग्वालियर में 125 कारीगरों द्वारा किया गया। इसे सात साल में 264 हिस्सों में बनाया गया। इन हिस्सों को जोड़ने में करीब दो साल का समय लगा। मूर्ति का वजन 108 टन बताया जाता है। गदा की लंबाई 45 फीट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *