फिल्म सिटी में रैंप पर गिरा लोहे का भारी खंभा, 24 साल के मॉडल की मौत

नोएडा
फिल्म सिटी में रविवार को फैशन शो शुरू होने से ठीक पहले स्टेज पर लगा लाइटिंग ट्रस (लोहे का जालनुमा खंभा) गिर गया। हादसे में 24 साल की मॉडल (Noida Model Death) की मौत हो गई। इसकी चपेट में आने से एक युवक भी घायल हो गया। जिस समय हादसा हुआ स्टूडियो परिसर में 30 से अधिक लोग थे। बताया जा रहा है कि शो शुरू होने के बाद हादसा हुआ होता तो बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।

हादसे में युवती की हुई मौत के मामले में थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शो के ऑर्गेनाइजर मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतका के भाई हर्ष चोपड़ा ने घटना के बाद थाने में शिकायत दी थी। हादसे के बाद से स्टूडियो मैनेजर, शो के आयोजन समेत लाइटिंग ट्रस लगाने वाले से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि फैशन शो में भाग लेने के लिए दिल्ली एनसीआर के अलावा अन्य जगहों से करीब 30 मॉडल्स के साथ अन्य लोग पहुंचे थे। वंशिका तैयारियों का जायजा ले रहीं थीं, इसी दौरान लाइटिंग ट्रस गिर गया और वह उसकी चपेट में आ गईं।

गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। बताया गया कि लाइटिंग ट्रस अगर शो शुरू होने के बाद गिरता तो कई लोगों को चपेट में ले सकता था। घटना के वक्त वहां कुछ ही लोग मौजूद थे। वंशिका के भाई हर्ष चोपड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बहन को फैशन शो में प्रमोटर की भूमिका के लिए बुलाया गया था। आयोजकों की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है जिसमें उनकी बहन की जान चली गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वंशिका चोपड़ा ग्रेनो वेस्ट की दिव्यांश फ्लोरा सोसायटी में अपने परिवार के साथ किराये पर रहती थीं। घटना के सूचना पर सबसे पहले वंशिका के भाई अस्पताल पहुंचे। थाने पहुंचकर उन्होंने शो ऑर्गेनाइजर मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर केस दर्ज कराया है।