खजुराहो में हुआ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का भव्य आयोजन

खजुराहो

कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में मुख्य  नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी के द्वारा  लाडली बहना  योजना अंतर्गत नगर परिषद खजुराहो क्षेत्र के सभी वार्डो  में मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण का कार्यक्रम कराया गया जिसमें समस्त वार्डों के पार्षदों की अध्यक्षता में  अपने-अपने वार्डों में मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण का कार्यक्रम कराया गया ।निकाय के सभी ग्रामों जैसे जटकरा में दुर्गा प्रसाद पटेल , खरोहही  रवि नायक  एवं रामावतार चों बे , ललगुवा  आशाराम पाल  में भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।

निकाय  के कार्यालय प्रांगण में भी मुख्यमंत्री लाडली बहना का लाइव प्रसारण का कार्यक्रम कराया गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी उपाध्यक्ष   एवं अन्य पार्षद उपस्थित रहे साथ साथ परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास रजनी शुक्ला के साथ साथ  आंगनवाड़ी  कार्यकर्ता भी उपस्थित र ही एवम् लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राही बहनें भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंडल एवं नगर मंडल के समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में समस्त लाडी बहनों के द्वारा अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलन किया गया रंगोली बनाई गई निकाय के नगर परिषद खजुराहो कार्यालय को दीपों से सजाया गया रंगोली आयोजित की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद के अध्यक्ष अरुण अरुण अवस्थी   उपाध्यक्ष श्रीमती बिट्टी पाल  के प्रतिनिधि , राजकुमारी दुबे , अफसर राइन ,  भागीरथ पटेल ,माया पटेल  गौरव सिंह बघेल एवं बीजेपी के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा लाली बहनों को संबोधित किया गया इसमें सिंगल क्लिक के माध्यम से समस्त पात्र लाडली बहनों को ₹1000 की राशि प्रदान की गई एवं भविष्य में 1000 के स्थान पर राशि प्राप्त होने पर 1250 रुपए ,1500 रुपए से लेकर 3000 तक किए जाने का आश्वासन  मुख्यमंत्री  जी द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया।

लाडली बहनों के द्वारा अपने घरों में वार्डों में रंगोली सजाकर दिए जलाए गए इसी उपक्रम में नगर परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद महिलाओं द्वारा दीपमाला एवं रंगोली सजाई गई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन नगर परिषद के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों मे से रवि शंकर नायक सुकलाल पाल रामअवतार चौबे नीलेश अवस्थी ,ओम प्रकाश पटेल ,चिकोड़ी लाल साहू, जगनंदन तिवारी ,शशि भूषण अवस्थी ,बृजगोपाल अवस्थी, विनोद सेन ,मोहन रजक, विनोद सोनी ,महेश सेन ,मनोज सिंह चंदेल, अनुज कुमार शुक्ला ,महेश पाठक ,राम सजीवन दुबे ,मोहिनी सेन , संजय रैकवार ,ग्यारसी लाल पाल ,वृंदावन पटेल ,आसाराम पाल , शिवदयाल पाल  उपस्थित रहे।

कर्मचारियों में सिरोही में नंदकिशोर एवं उनकी टीम जट करावे आदित्य सिंह सियाराम गोपी प्रसाद मिश्रा एवं उनकी टीम लगवा में रवि अनुरागी एवं उनकी टीम कार्यालय प्रांगण में सुरेंद्र खरे कल्याण सिंह राजेश शिवहरे ,रामजी दुबे निशांत शैलेंद्र जैन अरविंद बेदी दीपक पुष्कर एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। नगर नगर के अध्यक्ष अरुण अवस्थी पप्पू एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी जी के द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त जनप्रतिनिधियों आशा कार्यकर्ता लाडली बहना एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।