पूर्व गृह मंत्री ने सशर्त राजनीति से सन्यास का किया एलान

जशपुर
तत्कालीन भाजपा सरकार में गृह मंत्री का ओहदा सम्हालने वाले ननकी राम कंवर ने अपने जशपुर प्रवास के दौरान सशर्त राजनीति से सन्यास का एलान कर दिया। उन्होने कहा कि इस वर्ष होने वाले चुनाव में भाजपा के सत्तासीन न होने पर वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि इससे पूर्व नंद कुमार साय ने भी घोषणा कि थी कि वे कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के बाद ही बाल कटवायेगें। लेकिन साय कांग्रेस में शामिल हो गये।

सूबे में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियां आदिवासी वोट बैंक को कैप्चर करने में लगी है। लिहाजा इसी के चलते केन्द्र से बड़े नेताओं के दौरे इन क्षेत्रों में हो रहे हैं इन्ही क्षेत्रों से कांग्रेस सत्ता मे आई। सियासी बयानबाजी के बीच पूर्व गृहमंत्री ननकी राम ननकी राम कंवर ने मीडिया के सामने ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अगर भाजपा की सरकार नहीं बनी तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। ननकी राम कंवर इन दिनों 3 दिवसीय जशपुर दौरे पर हैं। जशपुर प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री कंवर लगातार कार्यकतार्ओं से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं।