जिले भर में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम

उमरिया
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लाड़ली बहनों के लिए 10 जून का दिन खास रहा। लाड़ली बहनों के खातों में आने वाली राषि की खुषी बहनों के चेहरे पर झलक रही थी, वही लाड़ली बहनों के द्वारा विविध कार्यक्रमों में लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत पड़वार, महुरा, चिल्हारी, मानपुर, बेली , ताला, कारीमाटी, मझगवां, धनवाही, नौरोजाबाद, बंधवाटोला, मंगठार, नौगवां, ग्राम पंचायत कछरवार, पतौर,डोंडका,नगर परिषद मानपुर,आंगनबाड़ी केंद्र चौरी, ग्राम अमरपुर, ग्राम बरसबपुर,जनपद पंचायत पाली, ग्राम लखनौटी, ग्राम पंचायत पटेहरा,नगर पालिका उमरिया के वार्ड क्रमांक 1, ग्राम पंचायत गहिराटोला, कटंगी ग्राम पंचायत नयागांव सहित नगरीय निकायों के वार्ड स्तर पर रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीपोत्सव, रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसमंे महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी खुषी का इजहार किया।