रायपुर। शहर में एक बार फिर कुत्तों की वजह से लोगों की आवाजाही देर रात प्रभावित हो रही है। मोवा क्षेत्र के रहवासियों से जानकारी मिली कि वहां पर हनुमान मंदिर के पास खेल रहे बच्चों को कुत्ते ने दौड़ा कर काट रहे थे। इसी तरह पारस नगर, अमन नगर, खपरा भट्टी एवं आमासिवनी क्षेत्र में भी देर रात कामकाजियों को लौटते समय आवारा कुत्ते दौड़ाकर प्राय: चोटिल करते रहते हैं। कुत्तों की वजह से उक्त क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया है। मोवा निवासी रमेश शर्मा ने बताया कि कई बार जोन कार्यालय में मौखिक रूप से सूचित करने के बाद भी अब तक कुत्तों के आतंक से रहवासियों को छुटकारा नहीं मिला है। शर्मा ने नगर निगम आयुक्त एवं महापौर तथा वार्ड पार्षद से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए काउकेचर वाहन के जरिए तत्काल धरपकड़ करने की मांग की है।