इस दिवाली केंद्र सरकार की को प्रमोट करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से बीजेपी के सभी सांसदों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। सभी सांसदों से कहा गया है कि दिवाली पर अपने संसदीय क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के साथ बैठक करें और उनके अनुभव साझा करें।
आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जहां बीजेपी शासित राज्यों ने इसे लागू किया है वहीं कुछ राज्यों में लगातार इसे लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं। दिल्ली सरकार ने भी इस पर सवाल उठाए थे और कहा था कि इससे बेहतर स्कीम दिल्ली सरकार लोगों को मुहैया करा रही है। बीजेपी इस योजना का प्रचार कर रही है।
अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सभी सांसदों से इस पर मीटिंग कर इसकी सक्सेस स्टोरी का प्रचार करने को कहा है। सभी सांसदों से कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के साथ मीटिंग करें। उनके अनुभव के बारे में फोटो सहित सोशल मीडिया में जानकारी दें। साथ ही नमो ऐप में भी इस मीटिंग की डिटेल शेयर करने को कहा गया है।
बीजेपी के एक नेता ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी स्कीम को लेकर लगातार सांसदों से मीटिंग कर उन योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने को कहा जा रहा है। मेंबरशिप कैंपेन के दौरान भी अलग अलग स्कीम के लाभार्थियों तक पहुंचने और उन्हें पार्टी से जोड़ने की कोशिश की गई। जिन राज्यों में अभी पार्टी संगठन ज्यादा मजबूत नहीं हैं उनमें केंद्र सरकार की अलग अलग स्कीम के लाभार्थियों के जरिए जड़े जमाने की कोशिश की जा रही है।
Source: National