पेड़ों को नहीं हटाने देंगे, सड़क को करेंगे डायवर्ट: CM चौहान

मुख्यमंत्री ने बागसेवनिया के बच्चों और नागरिकों के पर्यावरण प्रेम को सराहा

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में विश्वकर्मा मंदिर के पीछे 20 साल पुराने पीपल और बरगद के पेड़ को हटाया नहीं जायेगा, सड़क ही डायवर्ट होगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण के लिए इन पेड़ हटाने का फैसला किया था। मैंने देखा कि स्थानीय के रहवासी, माता और बहनें इन पेड़ों के पास पूजा कर रही थी और मेरे छोटे-छोटे भाँजे-भांजियाँ पेड़ न हटाए की अपील कर रही थी। रहवासियों का पेड़ों के प्रति लगाव देख कर निर्णय लिया गया है कि वहाँ से पेड़ नहीं हटेंगे। सड़क को डायवर्ट कर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने इस संबंध में निर्माण एजेन्सी को निर्देश भी दिये।

मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों से अपील की कि पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ बचाने के ऐसे अभियान लगातार जारी रहें। साथ ही जन्म-दिन और अन्य शुभ अवसरों पर सभी एक पौधा जरूर लगाएँ।