नंद कुमार पंसारी बने रायपुर केंद्र अध्यक्ष

रायपुर

छत्तीसगढ़ बरई (तम्बोली) समाज रायपुर केंद्र अध्यक्ष का चुनाव सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति में हुआ जिसमें नंद कुमार पंसारी ने जीत दर्ज करते हुए पूर्ण केंद्र अध्यक्ष बने। पूर्व में भी पंसरी रायपुर केंद्र के अध्यक्ष रह चुके है।

उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधीर आजाद तम्बोली ने बताया कि बरई पारा लिली चौक स्थित सामाजिक भवन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में केंद्र अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में नंद कुमार पंसारी व श्याम पंसारी ने दावेदारी पेश की थी। जिसमे केंद्र अध्यक्ष पद के दोनो दावेदारों ने समाज के समक्ष अपने विचार, योजनाओं के साथ अपनी बात को रखा और समर्थन मांगा। जिसके पश्चात मतदान हुआ और नंद कुमार पंसारी विजयी घोषित हुए। सभी सदस्यों ने उन्हें जीत की बधाई दी। नंद कुमार पंसारी ने समाज हित में सभी को साथ लेकर सामाजिक कार्य करने की बात कही।