मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में सभी पात्र किसानों को लाभान्वित करें : सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया

भोपाल
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 में सभी पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाये। मंत्री डॉ. भदौरिया योजना के राशि वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि एक भी पात्र किसान योजना में शामिल होने से नहीं छूटे। योजना में 8 लाख से अधिक किसानों के आवेदन मिले चुके हैं। उन्होंने कहा कि 12 जून को होने वाले राशि वितरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित हो। प्रमुख सचिव सहकारिता उमाकांत उमराव, एम.डी. अपेक्स बैंक पी.एस.तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।