जेमिमा के शतकीय धमाके के दम पर भारत ने 370/5 का स्कोर खड़ा किया और धांसू कीर्तिमान रचा

नई दिल्ली
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने रविवार को राजकोट के मैदान में गदर काटा। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 91 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाए। यह 24 वर्षीय जेमिमा के इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है। उनकी शतकीय धमाके के दम पर भारत ने 370/5 का स्कोर खड़ा किया और धांसू कीर्तिमान रचा। यह भारत का महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने अपना 8 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। भारत ने 2017 में 358/2 का स्कोर बनाया था। टीम इंडिया ने तब भी यह रिकॉर्ड आयरलैंड टीम के सामने ही बनाया था।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। कप्तान स्मृति मंधाना ने प्रतिका रावल के साथ पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। यह पार्टनरशिप 19वें ओवर में मंधाना के आउट होने पर टूटी। मंधाना ने 54 गेंद में 73 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के मारे। रावल ने 60 गेंदों में 67 रन बटोरे, जिसमें 8 चौके और एक सिक्स शामिल है। रावल ने 20वें ओवर में विकेट गंवाया। इसके बाद, जेमिमा और हरलीन देओल ने जबर्दस्त अंदाज में मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 183 रनों की दमदार साझेदारी की। हरली 48वें ओवर में आउट हुईं।

हरलीन के बल्ले से 84 गेंदों में 89 रन निकले। उन्होंने 12 चौके ठोके। जेमिमा ने अर्लीन केली द्वारा डाले गए 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर सेंचुरी कंप्लीट की और तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गईं। जेमिमा को वनडे में अपना शतक जड़ने के लिए 41 मैचों का इंतजार करना पड़ा। उनके नाम छह अर्धशतक हैं। उन्होंने मध्यम तेज गेंदबाज अर्लीन केली के खिलाफ चौका लगाकर शतक पूरा किया। उन्होंने अपने बल्ले से गिटार बजाने की भाव भंगिमा के जरिए सेंचुरी का जश्न मनाया।

हालांकि, जेमिमा अगली गेंद पर बोल्ड हो गईं। आयरलैंड के लिए केली और ओर्ला प्रेंडेरगास्ट को दो-दो जबकि जॉर्जीना डेम्पसे ने एक विकेट चटकाया।जेमिमा ने शतक लगाने के स्पोर्ट्स 18 से कहा, ‘‘इस शतक को पूरा करने लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। खुशी है कि टीम ने मुझे नंबर चार पर भूमिका दी और मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज मेरे लिए 50वें ओवर तक क्रीज पर रहना अहम था। मेरे लिए रन बनाना कोई समस्या नहीं है, मैं इसमें लय में हूं लेकिन अंत तक क्रीज पर बने रहना महत्वपूर्ण था और खुशी है कि मैं ऐसा कर सकी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *