बैतूल में बंदी ने जेल की शौचालय में फांसी लगाकर की आत्महत्या, अन्य किसी की धोती लेकर फांसी लगाई

बैतूल
बैतूल के जिला जेल में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बंद विचाराधीन बंदी ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में ड्यूटी पर तैनात जेल कर्मी को एक कैदी कम दिखाई दिया तब तलाश करने पर उसका शव बैरक के शौचालय में फांसी पर लटका मिला। जेल अधीक्षक योगेन्द्र तिवारी ने बताया कि शनिवार रात जिला जेल के बैरक नंबर 2 में बंद बंदी गोलू उर्फ संदीप सेमरे (28) निवासी आठनेर ने शनिवार रात 12.30 से एक बजे के बीच जेल के शौचालय में जाकर छत की लकड़ी में धोती का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

न्यायालय और पुलिस को घटना की जानकारी दी
तत्काल ही जेल चिकित्सक को बुलाया गया जिन्होंने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। न्यायालय एवं पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस एवं एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

अन्य किसी की धोती लेकर फांसी लगाई
न्यायिक हिरासत में बंदी की मौत होने पर मामले की जांच द्वितीय व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश के द्वारा की जा रही है। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में बुजुर्ग कैदी धोती पहनते हैं, आशंका है कि मृतक ने किसी अन्य की धोती लेकर फांसी लगाई है। जांच की जा रही है जिसमें वस्तुस्थिति ज्ञात हो जाएगी।

बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि आठनेर थाना क्षेत्र के गोलू उर्फ संदीप सेमरे (28) के खिलाफ वर्ष 2023 में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला पंजीबद हुआ था जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। 18 दिसंबर 2024 को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था जहां से जेल दाखिल कर दिया गया था। शनिवार रात में उसके द्वारा फांसी लगा ली गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *