लॉस एंजिलिस की आग का राष्ट्रपति बाइडन और कमला हैरिस पर ने उड़ाया मजाक, भड़के लोग

वाशिंगटन।

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल बाइडन लॉस एंजिलिस में लगी आग के मुद्दे पर बैठक कर रहे थे। इस दौरान बाइडन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे लोग नाराज हो गए।

दरअसल बाइडन अनजाने में लॉस एंजिलिस में लगी आग का मजाक उड़ा गए। बैठक की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आ गई और लोग बाइडन के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

बाइडन की किस बात पर हुआ विवाद
दरअसल जो बाइडन ने बैठक के दौरान अपनी बात रखने के बाद बगल में बैठी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि मैं जानता हूं उपराष्ट्रपति कि आप अग्निकांड से सीधे तौर पर प्रभावित हैं तो अब आप इस पर अपनी बात रखिए। दरअसल बात रखने के लिए बाइडन ने 'फायर अवे' मुहावरे का इस्तेमाल किया, लेकिन क्योंकि यह बैठक एक आपदा को लेकर हो रही थी तो लोगों को बाइडन का इस मुहावरे का इस्तेमाल करना पसंद नहीं आया। वहीं बाइडन के इस बयान पर कमला हैरिस ने भी जिस तरह से हंसते हुए प्रतिक्रिया दी, उससे भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जताई नाराजगी
एक यूजर ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 'क्या ये आपकी सहानुभूति है?' एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'जिस तरह से उन्होंने (कमला हैरिस) मुंह बनाया, वो सब कुछ कहता है।' गौरतलब है कि बैठक के दौरान बाइडन ने जब अमेरिकी अग्निशमन विभाग के प्रमुख रैंडी मूर को बोलने के लिए कहा, तब भी उन्होंने 'फायर अवे' मुहावरे का ही इस्तेमाल किया। इस पर यूजर्स का कहना है कि एक बार कोई भी गलती कर सकता है कि लेकिन दोबारा से ऐसा करना साफ तौर पर लॉस एंजिलिस की आग का मजाक बनाना है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति बाइडन पूर्व में भी कई बार ऐसे ही अपने बयानों को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ चुके हैं। इसके लिए बाइडन की बढ़ती उम्र को लोग कारण बताते हैं। वहीं लॉस एंजिलिस में लगी आग से करीब 40 हजार एकड़ इलाका तबाह हो चुका है और 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आग से अमेरिका को करीब डेढ़ सौ अरब डॉलर के नुकसान की आशंका है। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा अग्निकांड माना जा रहा है।

"""10 days left until we have a President who cares about the American lives lost in the California wildfires and doesn’t joke about it. Joe Biden: "Fire away. No pun intended." Even Kamala Harris is embarrassed."""
    — Colton Blake (@ColtonBlakeX) January 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *