जब रतलाम पुलिस ने अभियान चलाया तो पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए, कई बैंक में सुरक्षा गार्ड तक नहीं मिले

रतलाम
सुरक्षा प्रबंधन की पड़ताल करने के लिए जब रतलाम पुलिस ने अभियान चलाया तो पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए. कई बैंक में सुरक्षा गार्ड तक नहीं मिले. इसके अलावा एटीएम भी भगवान भरोसे चल रहा था. पुलिस प्रशासन अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए हैं. रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिलेभर में बैंकों की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्र में स्थित बैंक और एटीएम को सुरक्षा दृष्टि से चेक किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैंक प्रबंधन से सीसीटीवी कैमरे की जानकारी लेने के साथ-साथ रिकॉर्डिंग के संबंध में भी जांच पड़ताल की गई. इसके अलावा सुरक्षा गार्ड के बारे में भी पुलिस ने लिखित जानकारी रजिस्टर में दर्ज की. बैंक अधिकारियों से यह भी पता लगाया गया कि उनके बैंक में सुरक्षा अलार्म सिस्टम चालू है या नहीं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.

बैंकों को गार्ड रखने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक दिन बीट अधिकारी द्वारा बैंक या एटीएम की जांच के बाद रजिस्टर में एंट्री की जाती है. पुलिस अधिकारियों ने रजिस्टर भी चेक किया तथा इस बात की भी तस्दीक की गई कि समय पर बीट अधिकारी द्वारा बैंक और एटीएम की जांच की जा रही है या नहीं. पुलिस कप्तान ने बताया कि जिन बैंकों में सुरक्षा गार्ड नहीं है, वहां पर गार्ड रखने के निर्देश भी प्रबंधन को दिए गए हैं.

बैंकिंग फ्रॉड से बचने के तरीके बताए गए
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की लगातार मॉनिटरिंग करने को भी कहा गया है पुलिस प्रशासन की ओर से कुछ और कमियां भी सुरक्षा की दृष्टि से बताई गई है, जिसे पुलिस अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं किया है. पुलिस ने बैंक के सुरक्षा प्रबंधन की जांच करने के साथ-साथ बैंकिंग फ्रॉड से बचने के तरीके से भी ग्राहकों का अवगत कराया. डिजिटल अरेस्टिंग, ऑनलाइन ट्रेंडिंग एप फ्रॉड के बारे में भी ग्राहकों को जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *