भोपाल का गौरव दिवस स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले होंगे सम्मानित : मंत्री सिंह

नागरिकों से की गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि एक जून को होने वाले भोपाल के गौरव दिवस कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सिंह ने नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

सिंह ने कहा कि गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। इसमें मुख्य रूप से महाकाल संस्तुति, हँसी के फव्वारे, भोपाल की गौरव यात्रा पर लेजर-शो, मनोज मुन्तशिर “शुक्ला” द्वारा भोपाल की कहानी, उनकी जुबानी और श्रेया घोषाल नाइट होगी। इसके बाद आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी।