दीदी मां मंदाकिनी की त्रिदिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ 2 से 4 जून को

रायपुर

युग तुलसी श्री रामकिंकर जी महाराज की ह्दयात्मजा दीदी मां मंदाकिनी श्री रामकिंकर की त्रिदिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन  2 से 4 जून को सिंधु पैलेस, शंकरनगर बीटीआई मैदान के सामने किया गया है। इसके लिए दीदी मां गुरुवार की सुबह सारनाथ एक्सप्रेस से रायपुर पहुंच रही हैं।

श्री रामकिंकर आध्यात्मिक विचार मिशन के श्री नर्मदा प्रसाद मिश्र ने बताया कि दीदी मां की रामकथा कोरोनाकाल को छोड़कर निरंतर हर साल रायपुर में होते आ रही है। इस बार आयोजन तीन दिन 2 से 4 जून का है। रोजाना प्रात: के सत्र में सुबह 9 बजे दैनिक प्रार्थना, भजन, संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, आरती व दर्शन तथा शाम को 5.30 से 6 बजे तक भक्ति सत्संग पश्चात 6 से 8 बजे श्रीराम कथा का समय निर्धारित है।