स्कॉर्पियो में फंसकर घिसटते रहे पति-पत्नी और 2 बच्चे, मौत

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में देर रात अलीगंज की गुलाचीन मंदिर के पास सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो में फंसकर दंपति और दो बच्चे करीब 100 मीटर तक घिसटते रहे। हादसे में चारों की मौत हो  गई। हादसे के बाद मौके भीड़ जमा हो गई।

मिल रही जानकारी के मुताबिक गुलाचीन मंदिर के पास टेढ़ी पुलिया की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार दंपति और दो बच्चे स्कॉर्पियो के निचले हिस्से में फंस गए। स्कॉर्पियो करीब 100 मीटर उनको घिसटते रही। इससे बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन स्कॉर्पियो में फंसे दंपति और दोनों बच्चों को निकलवा कर ट्रामा सेंटर भिजवाया। केजीएमयू ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। हालांकि चारों की शिनाख्त नहीं हो सकी।