आंगनवाड़ियों में सांझा चूल्हा योजना में परेशानी, राशन उठाव में आ रही दिक्कत

भोपाल

प्रदेश की आंगनवाड़ियों में सांझा चूल्हा कार्यक्रम के अतर्गत गर्म पका भोजन और नाश्ता प्रदाय करने के लिए पीडीएस दुकानों से गेहूं-चावल उठाव में समूहों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिला बाल विकास विभाग ने इसके लिए प्रशिक्षित अधिकारियों से कहा है कि वे समूहों की समस्याओं का निपटारा कराएं।

प्रदेशभर में महिला स्वसहायता समूह सांझा चूल्हा योजना के अंतर्गत गर्म  पका भोजन और नाश्ता तैयार कराते है। इसके लिए उन्हें  सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से गेहूं और चावल का आवंटन संचालनालय से जारी किया जाता है। समूहों को राशन मिलने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आधार मेच नहीं होने के कारण कई बार राशन दुकानों से राशन नहीं मिल पाता है। कई बार स्टॉक उपलब्ध न होंने और अन्य समस्याओं के कारण राशन नहीं मिल पा रहा है। तकनीकी दिक्कतों से भी कई बार दिक्कत आ रही है।

प्रशिक्षण के बाद भी पहुंच रहीं शिकायतें
महिला एवं बाल विकास विभाग के  अपर संचालक ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को कहा है कि समूहों को आ रही दिक्कतों का निराकरण करने के लिए जिले के अधिकारियों को संचालनालय में विस्तृत परीक्षण दिया जा चुका है इसके बाद भी संचालनालय स्तर पर शिकायतें पहुंच रही है। परियोजना अधिकारी और प्रशिक्षण ले चुके कर्मचारी खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्यप्रदेश के इंटीग्रेटेड आधार इनेबल्ड सप्लाई चेन मैनेजमेंट सिस्टम की बेववसाईट ई पीओएस डॉट एमपी डॉट जीओवी डॉट इन से देखकर आसानी से समूहों की समस्याओं का निराकरण कर सकते है। सभी को कहा गया है कि अपने स्तर से सभी परियोजना अधिकारियों को पीडीएस दुकानों से गेहूं चावल उठाव के संबंध में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने हेतु निर्देशित करे। इस संबंध में संचालनालय से पत्राचार न किया जाए।