प्रदेश में नागरिकों को कराया जा रहा है ऑनलाइन योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी की जा रही है तैयारियाँ

भोपाल

प्रदेश में नागरिकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाये रखने के लिये आयुष विभाग द्वारा ऑनलाइन योगाभ्यास कराया जा रहा है। आयुष विभाग ने कोविड काल में अप्रैल 2021 से प्रदेश में योग से निरोग कार्यक्रम शुरू किया था। कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा विभाग और इंडियन योग एसोशिएशन द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है।

प्रदेश में इस वर्ष आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये स्वयं सेवी संगठनों का सहयोग लेने का कार्यक्रम भी तैयार किया है।