नए साल में CM हेमंत ने लोगों की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए ‘स्वर्णिम झारखंड’ बनाने का संकल्प लिया

रांची
वर्ष 2025 के पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए ‘स्वर्णिम झारखंड' बनाने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में आकर्षक पतरातू झील और झरनों समेत लोकप्रिय पर्यटन और पिकनिक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई।

दरअसल, राज्य में पर्यटन स्थलों जैसे झरने, झीलें, पहाड़ियां, बांध, नदियां और पार्कों में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी, जो जनवरी के पहले सप्ताह तक जारी रहने की उम्मीद है। रांची और उसके आसपास के छह प्रमुख झरनों- दशम, हुंडरू, जोन्हा, पंच घाघ, सीता और हिरनी- में पहले से ही पर्यटकों की आमद देखी जा रही है। पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे पर्यटकों द्वारा अक्सर देखे जाने वाले जलाशयों पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों और गोताखोरों को तैनात करें। जरूरत पड़ने पर ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी।

वहीं, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राज्य ने जलाशयों के कुछ क्षेत्रों को "नो-गो जोन" घोषित किया है। इन क्षेत्रों में शराब पीने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और प्राकृतिक सौंदर्य और शांति को बनाए रखने के लिए प्लास्टिक, थर्माकोल के उपयोग और तेज आवाज में संगीत बजाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *